New Update
/anm-hindi/media/media_files/9vkjkSkEPNqzAbJPozF2.jpg)
Team India in Asian Games 2023
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय दल ने हांगझोऊ में एशियाई खेल 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। 2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 80 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भारतीय टीम अपने 2018 की कुल पदक अर्जित करने की रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद में 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम अब तक 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य समेत कुल 38 पदक अर्जित कर चुकी है और पदक तालिका में अब तक भारत चौथे स्थान पर है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)