Asian Games 2023: मेंस क्रिकेट का पहला मैच कब?

मेंस इवेंट में 15 टीमें हिस्सा लेंगी। 15 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल (quarter finals) खेलेंगी। जबकि बाकी 11 टीमें ग्रुप स्टेज से क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

author-image
Sneha Singh
19 Sep 2023
men's cricket

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेंस क्रिकेट (men's cricket) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 27 सितंबर से खेले जाएंगे। 3 अक्टूबर से नॉकआउट मैच (Knockout matches) शुरू होंगे। 7 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। मेंस इवेंट में 15 टीमें हिस्सा लेंगी। 15 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल (quarter finals) खेलेंगी। जबकि बाकी 11 टीमें ग्रुप स्टेज से क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।