अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला, हिरासत में श्रमिक

अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला बहादुरपुर पंचायत के चाकदोला गांव का है। यहाँ एक आम बगान में अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया।

author-image
Sneha Singh
New Update
case of cutting more trees

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला बहादुरपुर पंचायत के चाकदोला गांव का है। यहाँ एक आम बगान में अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया। जिसके बाद मौके पर पुलिस एवं जामुड़िया प्रखंड के कई समिति कर्माध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इस बारे में वन कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ ने कहा कि यहां पर पहुंचे तो देखा कि कई कीमती पेड़ों को कांटा जा रहा है जिसके बाद उन्होंने तुरंत यहां के रेंज ऑफिसर और पुलिस प्रशासन को खबर दी। 

जो लोग पेड़ काट रहे थे उन श्रमिकों को हिरासत में ले लिया गया और जो पेड़ कटवा रहे थे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वही पेड़ों की कटाई के निगरानी करने वाले सलिल राय से पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि पैसों की जरूरत है इसलिए पेड़ों को काटा जा रहा है।