Asansol: महिला का शव रेल पटरियों से बरामद, आशंका प्रेम प्रशंग में गई जान

सालानपुर थाना अंतर्गत जेमहारी रेलवे गेट के समीप आसनसोल जाने वाले रेल पटरीं के किनारे एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महिला बीती बुधवार रात से लापता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
dead body

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : सालानपुर थाना अंतर्गत जेमहारी रेलवे गेट के समीप आसनसोल जाने वाले रेल पटरीं के किनारे एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के रामडीह रेलवे लाइन के समीप रहने वाले सुबल पंडित के 38 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। बताया घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महिला बीती बुधवार रात से लापता है। महिला का शव गुरुवार सुबह जेमहारी रेल गेट के समीप रेलवे लाइन किनारे मिला। बताया जा रहा है कि महिला का एक पैर कट गया है एंव सर समेत शरीर में काफी चोट लगी है है। वही घटना की सूचना पा कर आरपीएफ एंव जीआरपी की टीम मौके पर पहुँची। जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे लेकर आगे की जाँच के लिये जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रथमिक जांच में बताया जा रहा है कि महिला किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हुई होगी।

वही मामले को लेकर मृत महिला के पति सुबल पंडित ने बताया कि  कल रात रिंकू ने घर मे सब को खाना बना कर दिया एंव खाने के बाद से महिला घर से लापता है आज सुबह पति ने बहुत खोजा पर वह नही मिली। कुछ समय बाद किसी ने जानकारी दी कि ट्रेन के पटरियों पर एक महिला का शव मिला है उन्होंने ने मौके पर पहुँच कर देखा कि उनकी पत्नी रिंकू की शव है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि वह जेमहारी के एक युवक से बहुत प्यार करती हैं एंव उससे शादी करना चाहती है इसलिए वह पति से तलाक चाहती थी। हालांकि घटना को लेकर अबतक कुछ भी साफ नही हो पाया है। कोई घटना को हत्या बता रहा है, तो कोई दुर्घटना। वही घटना के बाद से ही इलाके में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है महिला के तीन बच्चे है जिनमें से एक लड़की की शादी पिछले महीने 2 मई को हुई है।