बंगाल सीएम के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना, हनुमान मंदिर में याेग के साथ पूजा पाठ का कार्यक्रम

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द से जल्द स्वस्थय होने की कामना करते हुए शनिवार को जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या एक नंदी ग्राम टीएमसी कांग्रेस कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर में यग के साथ पुजा पाठ किया गया। इस मौके पर

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mamta yagya

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द से जल्द स्वस्थय होने की कामना करते हुए शनिवार को जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या एक नंदी ग्राम टीएमसी कांग्रेस कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर में यग के साथ पुजा पाठ किया गया। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, ब्लॉक् अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, पार्षद मिरदुल चक्रवर्ती, शंकर मुखर्जी, सनत भट्टाचार्य, रामतनु चटर्जी, देवी रुईदास, मानिक भंडारी, बापी राय, सजल नायक, बनेशवर हेमरम उपस्थित थे। इस यग के बारे में जानकारी देते हुए इस वार्ड के पार्षद मिरदुल चक्रवर्ती ने कहा कि परसों राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर में गिर गई थी जिससे उनके सर पर चोट लगी थी। उनको कर हटके लगाने पड़े थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के साढ़े दस करोड लोगों के लिए अभिभावक की तरह है। उनके द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं की वजह से आज बंगाल के साढ़े दस करोड़ जनता सुखी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आज यह यज्ञ किया गया। उन्होंने बंगाल की जनता से भी अनुरोध किया कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वस्थ होने की कामना करें।