/anm-hindi/media/media_files/wcH9qFTciNvrvPEWu8qX.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुछ दिनों में पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज में भी रंगों का त्योहार "होली" धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर अभी से रानीगंज में तैयारी शुरू हो चुकी है आज हमने रानीगंज के विभिन्न इलाकों में यह जानने की कोशिश किया कि रानीगंज के व्यापारी किस तरह से आने वाले होली के लिए तैयारी कर रहे हैं। हमने रानीगंज के विभिन्न इलाकों में दुकानदारों से बात की और उनसे यह जानने की कोशिश कि की इस बार रानीगंज में सबसे ज्यादा किन रंगों की मांग है। पता चला कि इस साल सबसे ज्यादा हर्बल रंगों की मांग रानीगंज के लोगों द्वारा की जा रही है।
यह निश्चित रूप से लगातार पिछले कुछ सालों से किए गए प्रचार का नतीजा है जिसमें रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को लगातार जानकारी प्रदान की जाती रही है। इसके अलावा बच्चों की सबसे प्यारी चीज पिचकारी के भी कई स्वरूप बाजारों में दिखाई दिए। इन पिचकारियों की कीमत ₹20 से शुरू होकर सैकड़ो रुपए तक थी। इन पिचकारियों की भी अच्छी खासी बिकवाली हो रही है होली के त्यौहार में अभी कुछ दिन बचे है लेकिन अभी से ग्राहक इन दुकानों में आ रहे हैं और होली की सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि रानीगंज शहर होली के लिए पूरी तरह से तैयार है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)