Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/fpshYXjMEdELsk1dNFZg.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रानीगंज सेनको गोल्ड लूटकांड में गिरफ्तार आरोपी सूरज सिंह को लेकर पुलिस सोमवार को पूरे घटना का रिक्रिएशन के लिये बंगाल- झारखंड सीमा रूपनारायणपुर नाका चेकपोस्ट पहुँची। जहाँ पुलिस ने सूरज सिंह से पूरे घटनाक्रम को दोहराया एवं इस दौरान कई सबूतों को भी बरामद किया।
आरोपी ने पुलिस के सामने पूरा घटना को दोहराते हुये बताया कि वे और उसका साथी झारखंड से रूपनारायणपुर चेक पोस्ट से क्षेत्र में प्रवेश कर पूरे घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान आरोपी ने एक और खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने ही डकैती से पहले राष्ट्रीय राज्यमार्ग एथोड़ा के समीप बाइक की छिनतई की थी। वही पुलिस अभी पूरे घटना की जाँच कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)