/anm-hindi/media/media_files/XkiIu9i5PIC4QM9LVc7b.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। अब आसनसोल के मैदान में दिग्गजों की टक्कर होने के पूरे आसार हैं। यहां शत्रुघ्न सिन्हा के सामने सीपीएम के टिकट पर जहांआरा खातून पहले से ही मैदान में हैं, अब बीजेपी की घोषणा के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है। आपको बता दे एसएस अहलूवालिया एक भी चुनाव नहीं हारे हैं, लिहाजा यहां मुकाबला कड़ा होने का अनुमान है।
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों को मेरा नमस्कार। मुझे इस संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद।🙏 #Vote4BJP#BJP4Asansol#EkBaarFirModiSarkar#AbkiBaar400Paarpic.twitter.com/aWemXfNCBN
— SS Ahluwalia (मोदी का परिवार) (@SSAhluwaliaMP) April 10, 2024
अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद एसएस अहलूवालिया ने पार्टी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पुराने सैनिक पर भरोसा जताया, इसका आभार। मेरा एक ही धर्म है- जनता की सेवा।
" " মানুষ আপন টাকা পর যত পারিস মানুষ ধর " । আমি আসানসোলের ভুমিপুত্র, আসানসোলে জন্ম ও বড় হয়ে ওঠা আমার " । ... সাংসদ শ্রী @SSAhluwaliaMP জী !@bjp4bengal@BJP4India@NarendraModi#BJP4Asansol#AbkiBaar400Paar#AhluwaliaJi4Asansolpic.twitter.com/MtRrEfuLv5
— Office of SSAhluwalia (@AhluwaliaOffice) April 10, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)