एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दक्षिण बंगाल (South Bengal) समेत बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) शुरू हो गई है। इसीलिए खरीफ की खेती के लिए पानी की कोई समस्या नहीं है। क्यूंकि खरीफ में फसल की बुवाई होने के कारण वर्षा का पानी ही उसके लिए पर्याप्त होता है। इसलिए डीवीआरआरसी (DVRRC) या दामोदर घाटी नदी (Damodar Valley River) नियामक आयोग ने राज्य सरकार (state government) के अनुरोध के अनुपालन में मैथन से पानी देना बंद कर दिया है। डीवीआरआरसी, मैथन के सदस्य ने इस संबंध में निर्देश जारी किया।
बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal) के दामोदर हेड वर्क डिविजन के कार्यपालक अभियंता के अनुरोध पर 26 अगस्त की सुबह 6 बजे से मैथन (Maithon Dam) को बिना पानी के अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। हालांकि नियमानुसार पंचेत जलाशय से प्रतिदिन 1500 एकड़ फीट पानी छोड़ा जायेगा।