ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने खनन कार्य किया ठप

ग्राम बचाओ कमेटी के सदस्य ने कहा कि हमसब बहुत आतंक में है l घर कब धंस जायेगा पाता नहीं l बीडीओ सहित सभी जगह लिखित शिकायत कि कोई कारवाही नहीं हो रही l चुनाव का वक़्त है फिर भी कोई नेता तक सुध नहीं लेने पंहुचे।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
coalmineecl

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना क्षेत्र के ईसीएल चरनपुर ओसीपी के समीप फरीदपुर के ग्रामीणों ब्लास्टिंग के विरोध में खनन कार्य ठप कर करीब घण्टे किया प्रदर्शन। ग्रामीणों का आरोप है कि ओसीपी स घरों में दरारे पड़ रहें है , सभी तालाब, कुंआ सुख गया है , पेयजल के लिए तरस रहें है और ओसीपी में सीआईएसएफ जवान गाँव वालो को घर में जलाने क लिए थोड़ा सा कोयला भी ले जनेबके दौरान पिटाई कर देते हैं । 6 महीने से बच्चों का स्कूल , स्वास्थ केंद्र बंद पड़ा है l ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि हमलोगो को कंही से भी राहत नहीं है l ग्राम बचाओ कमेटी के सदस्य ने कहा कि हमसब बहुत आतंक में है l घर कब धंस जायेगा पाता नहीं l बीडीओ सहित सभी जगह लिखित शिकायत कि कोई कारवाही नहीं हो रही l चुनाव का वक़्त है फिर भी कोई नेता तक सुध नहीं लेने पंहुचे।