हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क अवरूद्ध कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जल्द गिरफ्तार की मांग को लेकर सड़क पर 4 घण्टे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन चला। बता दे कि बीते शुक्रवार सुबह धारदार हथियार से उनके घर के सामने ही प्रेमकुमार पांडेय को मौत के घाट उतार दिया गया था।

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
mihijam

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन-मिहिजाम सीमा से सटे मिहिजाम थाना के रामुखटाल कुर्मिपारा इलाका निवासी प्रेमकुमार पांडेय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शव के साथ आसनसोल-मिहिजाम सड़क अवरूद्ध कर किया प्रदर्शन। जल्द गिरफ्तार की मांग को लेकर सड़क पर 4 घण्टे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन चला। बता दे कि बीते शुक्रवार सुबह धारदार हथियार से उनके घर के सामने ही प्रेमकुमार पांडेय को मौत के घाट उतार दिया गया था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या में शामिल आरोपियों को नामजद कर लिखिति शिकायत करने के बाद भी 24 घण्टे बीत गये और अपराधी फरार है। प्रदर्शन की सूचना पा कर पहुँची जामताड़ा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया एवं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद सड़क से ग्रामीण हटे।