New Update
/anm-hindi/media/media_files/HdHYjATH48j16SWf39WG.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देश मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। इस पावन अवसर पर आसनसोल कुल्टी (Asansol Kulti) के सोदपुर में कुल्टी के पूर्व विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाईस चेयरमैन उज्जल चटर्जी (Ujjal Chatterjee) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराया।
इस मौके पर महिला तृणमूल नेत्री मौमिता सेनगुप्ता (Moumita Sengupta) के साथ तृणमूल (TMC) के कुल्टी ब्लॉक प्रेजिडेंट कंचन रॉय, बिमान दत्ता, आसनसोल नगर निगम नौ नंबर के ब्यूरो चेयरमैन चैतन्य माजी सहित अन्य तृणमूल समर्थक उपस्थित थे। मौमिता सेनगुप्ता ने एएनएम न्यूज़ (ANM News) से कहा उनका वर्षो का सपना आज साकार हुआ है।