Asansol News : सालानपुर पुलिस की अनोखी पहल

सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा यदि पुलिस एक परिवार की तरह काम करे तो हर ख़ुशी और गम को बांटा जा सकता है, उन्होंने कहा कि अगामी दिनों में भी सभी पुलिस अधिकारी से लेकर सहकर्मियों तक का साथ में मिल-जुलकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
salanpur police asansol

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर/कल्यानेश्वरी: विश्व की पटल पर सबसे अधित त्यौहार और पर्व वाला देश भारत है, भले ही ये त्यौहार सबके परिवार के लिए खुशिया और उत्शव लेकर आती हो, किन्तु एक पुलिस (Salanpur police) और उनके परिवार वाले कभी भी संयुक्त रूप से त्योहारों में खुशियां नही मना पाते, बस ड्यूटी और विधि व्यवस्था के बीच पुलिसवालों की सपने दम तोड़ देती है। किन्तु सालानपुर पुलिस ने अपने सहकर्मियों के लिए अनूठा पहल की है, जहाँ पुलिस सहकर्मियों की जन्मदिन के दिन सार्वजनिक रूप से थाना परिसर में ही जनमोत्स्व मनाने का निर्णय लिया है। कल्यानेश्वरी फाड़ी में कार्यरत एएसआई कार्तिक बकाड़ी का सोमवार को जन्मदिन था, सुबह उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की, और घर जाने के लिए छुट्टी के लिए प्रयास करते रहें, हालांकि किसी कारणवश उन्हें छुट्टी नही मिली और उनका मन उदास हो गया। 

हालांकि संध्या होते ही उदासी ख़ुशी में तब्दील हो गई, जब (asansol) सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक़ एवं कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा ने संयुक्त रूप से एएसआई कार्तिक बकाड़ी (ASI Kartik Bakadi) के जन्मदिन को यकायक मानकर उन्होंने अचंभित कर दिया, इस दौरान सभी सहकर्मियों ने एक साथ केक काटकर बधाई और उपहार भेंट की। 

सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा यदि पुलिस एक परिवार की तरह काम करे तो हर ख़ुशी और गम को बांटा जा सकता है, उन्होंने कहा कि अगामी दिनों में भी सभी पुलिस अधिकारी से लेकर सहकर्मियों तक का साथ में मिल-जुलकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मौके पर एसआई फाल्गुनी बंदोपाध्याय, एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे, पार्थो मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।