बराकर नदी में डूबे दो युवक, पुल को जाम कर प्रदर्शन

इसी के विरोध में स्थानीय लोगों ने बराकर चिरकुंडा पुल (Barakar Chirkunda bridge) को जाम कर दिया एंव टायर जलाकर (burning tires) प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है मामले के चार घण्टे बाद पुलिस पहुँची जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित में लाया गया।

author-image
Sneha Singh
09 Sep 2023
Barakar river

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: झारखंड के चिरकुंडा थाना (Chirkunda police station) अंतर्गत बराकर नदी (Barakar river) में आज यानि शनिवार को नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से एक युवक को तो तुरन्त सकुशल बचा लिया गया, वही दूसरे युवक को नहीं बचाया जा सका। इस घटना के बाद परिजन एंव स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से गोताखोर को लाने में विलम्ब किया गया। इसी के विरोध में स्थानीय लोगों ने बराकर चिरकुंडा पुल (Barakar Chirkunda bridge) को जाम कर दिया एंव टायर जलाकर (burning tires) प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है मामले के चार घण्टे बाद पुलिस पहुँची जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित में लाया गया।