अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

आज यानि सोमवार की सुबह अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर दामोदर नदी घाट से तस्करी करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण अंडाल थाने की पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
illegal sand

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अवैध बालू चोरी के कारोबार को रोकने के लिए सरकार ने विशेष पहल की है। इसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय है। पुलिस प्रशासन विभिन्न नदी घाटों पर घात लगाकर अवैध बालू खनन रोकने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन अंडाल के मदनपुर दामोदर नदी घाट से अवैध बालू की तस्करी जारी है। आज यानि सोमवार की सुबह अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर दामोदर नदी घाट से तस्करी करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण अंडाल थाने की पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देख दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गए। स्थानीय लोगों के एक वर्ग की शिकायत है कि अंडाल के दामोदर कॉलोनी में पुलिस कैंप है, इसके बावजूद भी इलाके में अवैध रेत कारोबारी सक्रिय हैं।