उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रोत्साहित

परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 1 बजे खत्म हुई। वही परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सालानपुर प्रखंड तृणमूल सालानपुर के तरफ से छात्रा-छात्राओं को गुलाब फूल, पानी की बोतल एवं कलम दिया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Trinamool Congress

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो गई है। वही सालानपुर प्रखंड में इस बार 801 परीक्षार्थियों के लिये चार परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है। परीक्षा केंद्र पर प्रशासन की पैनी नजर बनाये रखने के लिये केन्द्र में प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा समेत पुलिस बल तैनात किये गये है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 1 बजे खत्म हुई। वही परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सालानपुर प्रखंड तृणमूल सालानपुर के तरफ से छात्रा-छात्राओं को गुलाब फूल, पानी की बोतल एवं कलम दिया गया। प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देशानुसार हर साल हम परीक्षार्थियों का स्वागत फूल पानी और कलम से करते हैं क्योंकि वे हमारे देश का भविष्य हैं।