New Update
/anm-hindi/media/media_files/AxOmwCMssbbkZfm5MpJf.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: 21 जुलाई को शहीद दिवस के मद्देनजर सोमवार बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से डाबरमोर तक पैदल रैली निकाला। रैली में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, महिला अध्यक्ष अपर्णा रॉय, श्रमिक नेता मनोज तिवारी सहित ब्लॉक के सभी नेतृत्व और कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। जुलूस के अंत में डाबरमोर बस स्टैंड पर पथ सभा का आयोजन किया गया।