विधायक के निर्देश पर भोला सिंह ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

तृणमूल प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह ने मैथन थर्ड डाइक, हिंदुस्तान कैबल्स,और बनजेमिहारी कोलियरी समेत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया, साथ ही पूजा समिति से छठव्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखने एंव सभी तरह की सहियोग की बात कही।

author-image
Sneha Singh
18 Nov 2023
Chhath Ghats

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह (Bhola Singh) ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान मैथन थर्ड डाइक छठ पूजा (Chhath Puja) घाट पर मौजूद कल्यानेश्वरी फाड़ी (Kalyaneshwari Phadi) प्रभारी उज्जल साहा ने पूजा समिति के सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मैथन जलाशय में डेंजर जॉन वाले क्षेत्र को बास से किये गये बेरिकेटिंग (barricading) को कोई भी पार ना करे एंव घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात रहेगी। 

तृणमूल प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह ने मैथन थर्ड डाइक, हिंदुस्तान कैबल्स,और बनजेमिहारी कोलियरी समेत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया, साथ ही पूजा समिति से छठव्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखने एंव सभी तरह की सहियोग की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक विधान उपाध्याय का निर्देश है कि क्षेत्र के सभी छठ घाटो पर व्रतियों को किसी भी प्रकार से कोई भी अशुविधा ना हो उसका पूरा ध्यान रखा जाये। विधायक ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी है। सब अच्छे से छठ का पर्व मनाए। इस दौरान सलानपुर (Salanpur) तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ट के ब्लॉक अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, मोबिन खान, भारत गिरी, मन्नू सिद्दीकी एंव अन्य मौजूद रहे।