/anm-hindi/media/media_files/d386uHuJ9pQ0auD9X0zQ.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ईसीएल के सतग्राम क्षेत्र के रानीगंज में निमचा हाईवॉल ओपन पिट कोयला खदान में आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासियों के विरोध के चलते सुबह से उत्पादन ठप पड़ गया। ओसीपी में डंपरें लंबी लाइनों में खड़ी रहीं। आपको बता दें कि यहां ईसीएल की सुरक्षा केंद्रीय बल और निमचा चौकी की पुलिस के जिम्मे है। इस बारे में आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रबंधन से अपने मांगो के समर्थन में गुहार लगाई है। लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि न सिर्फ ईसीएल प्रबंधन बल्कि प्रशासन के सभी स्तरों तक उन्होंने अपनी मांगे पहुंचाई हैं। लेकिन इनकी कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई।
इनका कहना है कि इनको वर्षों से नजरअंदाज किया जाता रहा है जिस वजह से इनकी हालत अब काफी खराब हो गई है। इनके घरों में ओसीपी की वजह से दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं, जिससे इनको दहशत के माहौल में जीना पड़ रहा है। इनका कहना था कि जब से इन की मांग नहीं मानी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बारे में जब हमने प्रबंधन के पर्सनल मैनेजर सुमित चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि ईसीएल हमेशा स्थानीय लोगों की जरूरतों के प्रति सहानुभूतिशील रहा है। यहां भी उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की कि वह अपनी मांगे प्रबंधन को दें, जिससे कि वह उन मांगों को अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सके। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया कि इस तरह से प्रदर्शन करने के बजाय अपनी मांगों को वह अधिकारियों तक रखें।