आदिवासियों ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी घेरा, जानिए क्या है मामला (Video)

जानकारी के मुताबिक एक युवक जो की चीनाकुड़ी (Chinakuri) मोड़ में एक आदिवासी युवक को लोहे के सब्बल (सरिया) से घायल कर दिया था और बाद में वह युवक थाने में आकर अपने आप को सरेंडर (surrender) कर दिया था।

author-image
Sneha Singh
New Update
Niyamatpur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आदिवासी लोगों ने शनिवार आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी को घेर कर पुलिस के सामने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने चीनाकुड़ी मोड़ में एक आदिवासी युवक को लोहा के सरिया से घायल कर दिया था और बाद में थाने में आकर सरेंडर कर दिया था।

आदिवासी युवक को चोट आने का कारण वह अस्पताल में भर्ती है। कथित तौर पर घायल युवक चीनाकुड़ी मोड़ इलाके के रहने वाले हैं। यह घटना आदिवासी लोगों में फैलते ही करीब 100 से ज्यादा आदिवासी लोग आज सुबह नियामतपुर फाड़ी को घेर लिया और उन्होंने पुलिस को कहां की सरेंडर किए हुए युवक को आदिवासी लोगों के हवाले कर दे। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला।