Bardhaman: बर्दवान में ट्रेन दुर्घटना, महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित

बर्दवान के निकट सक्तिगढ़ मे बुधवार देर रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन संख्या 37784 बर्दवान बंडेल लोकल ट्रेन अचानक से बेपटरी हो गई थी।

author-image
Kanak Shaw
11 May 2023
Bardhaman: बर्दवान में ट्रेन दुर्घटना, महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बर्दवान के निकट सक्तिगढ़ मे बुधवार देर रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन संख्या 37784 बर्दवान बंडेल लोकल ट्रेन अचानक से बेपटरी हो गई थी जिससे हावड़ा – दिल्ली रेल खंड पर ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गयी। विशेषकर मेनलाइन से आने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही है। अग्निवीणा, इंटरसिटी, कोलफील्ड को रद कर दिया गया है। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 4 से 5 घंटे विलंब से चल रही है।