New Update
/anm-hindi/media/media_files/pSoatTm5joMKPnrYk23U.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल में गर्मी और तापमान बढ़ गया है बहुत सारे लोग काफी गर्मियों से परेशान है। अभी अभी मई-जून की गरमी बाकी है। आसनसोल वासियो को ऐसे में इस गर्मी में कम से कम 6 लीटर पानी पीने की सलाह दी जा रही है।
- साथ ही मुंह पर सूती कपड़ा बांधना होगा।
- टोपी लगाये और अपने आपको सूती का कपड़ा पहनना होगा।
- पानी फ्रिज का नहीं पीना है, पानी के साथ ओआरएस मिलाकर सेवन करें।
- खानपान पर विशेष नजर रखें।
- गर्मियों के समय पर ज्यादा मसालेदार सब्जी यह सब को दूर रखना है।