आसनसोल वासियो के लिए ये सलाह

आसनसोल शहर भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित एक आकर्षित पर्यटन स्थल हैं। वेस्ट बंगाल में कोलकाता के बाद आसनसोल दूसरा सबसे बड़ा शहर है। आसनसोल को ब्लैक डायमंड की भूमि और ब्रदरहुड का शहर के नाम से भी जाना जाता हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol people

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल में गर्मी और तापमान बढ़ गया है बहुत सारे लोग काफी गर्मियों से परेशान है। अभी अभी मई-जून की गरमी बाकी है। आसनसोल वासियो को ऐसे में इस गर्मी में कम से कम 6 लीटर पानी पीने की सलाह दी जा रही है।

  • साथ ही मुंह पर सूती कपड़ा बांधना होगा। 
  • टोपी लगाये और अपने आपको सूती का कपड़ा पहनना होगा। 
  • पानी फ्रिज का नहीं पीना है, पानी के साथ ओआरएस मिलाकर सेवन करें। 
  • खानपान पर विशेष नजर रखें। 
  • गर्मियों के समय पर ज्यादा मसालेदार सब्जी यह सब को दूर रखना है।