पुलिस की जाल में पेट्रोल पंप गोली कांड का तीसरा आरोपी

सालानपुर पुलिस ने आरोपी रोहन को न्यायालय के सुपुर्द कर मामले में जाँच के लिये आरोपी की पुलिस हिरासत (police custody) पर भेजने की अपील की थी, जहाँ न्यायालय ने रोहन को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Petrolpumpshootout_accussed (1)

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सालानपुर पेट्रोल पंप (Salanpur petrol pump) गोलीकांड में फरार चल रहा तीसरा आरोपी रोहन साव (Rohan Sao) को पुलिस आसनसोल रेलवे स्टेशन (Asansol railway station) से धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों की माने तो रोहन बंगाल छोड़ कर भागने के लिए रेलवे स्टेशन पंहुचा था। सालानपुर पुलिस ने आरोपी रोहन को न्यायालय के सुपुर्द कर मामले में जाँच के लिये आरोपी की पुलिस हिरासत (police custody) पर भेजने की अपील की थी, जहाँ न्यायालय ने रोहन को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। प्रथमिक पूछताछ में पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहन ने सब कुछ काबुल कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल स्कूटी रोहन साव के नाम से ही रेजिस्ट्रेशन (Registration) किया हुआ है। साथ ही पुलिस के अनुसार पेट्रोल से भागते समय रोहन ने ही पिस्टल से गोली चलाई थी। बताया जा रहा है  रोहन कुल्टी थाना क्षेत्र के डिभिसी कॉलोनी के रहने वाला है।