DURGAPUR ROAD ACCIDENT: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मचा कोहराम

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुचिपारा के दुर्गापुर से बर्दवान जाने वाली लेन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत को लेकर कोहराम मच गया।

author-image
Kanak Shaw
10 May 2023
DURGAPUR ROAD ACCIDENT: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मचा कोहराम

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुचिपारा के दुर्गापुर से बर्दवान जाने वाली लेन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत को लेकर कोहराम मच गया। आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। मृतक का नाम गुरमुख सिंह है। गुरमुख की उम्र 45 साल के आसपास थी।‌ आज सुबह बाइक लेकर जब वह जा रहा था तभी एक तेल टैंकर ने आकर टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तेजित भीड़ नेशनल हाईवे पर खड़ी हो गई और हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। बर्धमान तक जाने वाला लेन बंद हो गया । कांकसा थाने की पुलिस, खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन  पुलिस उग्र भीड़ को शांत नहीं करा सकी, तभी दुर्गापुर के विभिन्न थानों से भारी संख्या में पुलिस बल आया तो स्थानीय लोगों ने घेर कर रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस का आश्वासन मिलने के पर जाम हटाया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक से नहीं चलने पर ऐसा होता है। पूरे घटनाक्रम में दुर्गापुर के मुचिपारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तनाव फैल गया।