/anm-hindi/media/media_files/LMqJ5n2vDNcctivh7KdM.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शनिवार शाम को ओसीपी में जोरदार ब्लास्टिंग से आसपास इलाके के कई गांव में दहशत का माहौल। ब्लास्टिंग के विरोध में शनिवार शाम को एवं रविवार की सुबह से जोरदार विविध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीजपुर दक्षिणपाड़ा, इंद्रभूमि एवं आनंद नगर कॉलोनी के साथ-साथ कांटागोड़िया मांझीपाड़ा के लोगों द्वारा ओसीपी में उत्पादन को बंद कर अपना विरोध दिखाया। इनका कहना है कि कल ओसीपी में जो ब्लास्टिंग हुई थी वह इतनी ज्यादा थी कि इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा। यहां तक की ब्लास्टिंग के बाद पत्थर के कुछ टुकड़े उड़कर उनके घरों के पास आकर गिरे। इलाके की एक महिला ने बताया कि पत्थर के कई टुकड़े उनके घर के आंगन के पास आकर गिरे उस समय बच्चे वहां पर खेल रहे थे सौभाग्य से किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन अगर इसी तरह से ओसीपी में ब्लास्टिंग होती रही तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी के विरोध में स्थानीय निवासियों ने ओसीपी में काम रोक दिया।
घटना की सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन गांव वालों ने उनको अपने सामने पाकर तीव्र विरोध किया। गांव वालों का कहना था की यहां पर ब्लास्टिंग की वजह से बीजपुर कांटा गोड़िया रानीसायर आधे इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि या तो यहां के लोगों को पुनर्वास दिया जाए या फिर ब्लास्टिंग बंद किया जाए लेकिन अधिकारी कोई सार्थक पहल नहीं कर रहे हैं कल भी ब्लास्ट हुआ जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी हुई। ईसीएल अधिकारी भले घटना स्तर पर आए हैं लेकिन वह कोई सार्थक जवाब नहीं दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन देकर वह लोगों को शांत करना चाहते हैं। इससे पहले भी प्रबंधन की तरफ से सिर्फ आश्वासन नहीं मिला था लेकिन इस बार गांव वाले सिर्फ आश्वासन से नहीं मानेंगे। प्रबंधन से उनको लिखित में यह गारंटी चाहिए कि इस तरह की घटना भविष्य में नहीं होगी और लोगों की जिंदगी के साथ इस तरह से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। इसके बाद ही वह यहां पर काम शुरू होने देंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)