Durga Puja: वरला उपजाति के जीवन पर आधारित थीम

पूजा के चारों दिन यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में इस पूजा कमेटी के अध्यक्ष कंचन घोष (Kanchan Ghosh) ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
maharastra

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: माधाईपुर कोलीयरी सर्बोजनिन (Madhaipur Colliery Sarbojanin) दुर्गापूजा (Durga Puja) का यह 46वां साल है इस बार यहां के पूजा आयोजकों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के वरला उपजाति के जीवन और उनके रहन-सहन को अपनी पूजा का थीम बनाया है।15 लाख रुपए के बजट से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा के चारों दिन यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में इस पूजा कमेटी के अध्यक्ष कंचन घोष (Kanchan Ghosh) ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार महाराष्ट्र की वरला उपजाति के जीवन और उनके रहन-सहन को पूजा का थीम बनाया गया है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर द्वादशी के दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोलियरी के अधिकारी कर्मचारी तथा यहां के रहने वाले लोग और अन्य लोगों के आर्थिक सहयोग से पूजा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी बहुला क्षेत्र के अन्य पूजा पंडालों की तुलना में इस पूजा पंडाल में सबसे ज्यादा दर्शनार्थी आएंगे।