स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल (Asansol) उत्तर थाना (Asansol North police station) के ज्योतिनगर इलाके में एक अपराधी ने एक घर में घुसकर मोटर और बाथरूम फिटिंग्स समेत हजारों का सामान चुरा लिया। यह घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर उनके घर में घुसता हुआ और उसके बाद सामना चुराकर बोरियों में भरकर ले जाता हुआ दिख रहा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है।