कोनटिनियस माइनर बनाने का काम शुरू, काम बंद कर विरोध प्रदर्शन

इस विधि में जमीन के अंदर से मशीन के जरिए कोयला निकाला जायेगा। कुछ दिन पहले ईसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य का उद्घाटन किया था। आज यानि सोमवार को इलाके के कई जमीन मालिक परियोजना स्थल पर आये जहां काम शुरू हो गया है।

author-image
Sneha Singh
20 Nov 2023
continuous miner

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल (ECL) के पांडवेश्वर के बंकोला क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर कोलियरी (Shyamsundarpur Colliery) नंबर 7 के पास एमडीओ के तहत कोनटिनियस माइनर (continous minor) बनाने का काम शुरू हो गया है। इस विधि में जमीन के अंदर से मशीन के जरिए कोयला निकाला जायेगा। कुछ दिन पहले ईसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य का उद्घाटन किया था। आज यानि सोमवार को इलाके के कई जमीन मालिक परियोजना स्थल पर आये जहां काम शुरू हो गया है। हाथ में भूमिहारा कमिटि का बैनर लेकर उन्होंने मांग किया कि वह जमीन जहां ईसीएल ने अपनी परियोजना शुरू की है वह उनकी है। जमीन मालिकों की शिकायत है कि ईसीएल अधिकारियों ने जमीन मालिकों को सूचित किए बिना और जमीन के संबंध में उनसे कोई समझौता किए बिना ही काम शुरू कर दिया है, इसलिए वे आज परियोजना का काम रोक कर ईसीएल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं। 

वही जमीन मालिक प्रदीप घोष (Pradeep Ghosh) ने कहा कि जब तक जमीन मालिकों को ईसीएल द्वारा उचित मुआवजा और उचित बकाया नहीं दिया जाता तब तक भूमिहीन लोग परियोजना का काम बंद रखेंगे। यह विरोध प्रदर्शन सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और बंकोला एरिया महाप्रबंधक के आश्वासन पर दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन (protest) खत्म हुआ। एक जमीन मालिक ने बताया कि बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक ने अगले 24 तारीख को जमीन मालिकों के साथ बैठकर वार्ता करने का वादा किया है। हालांकि, जमीन मालिकों ने कहा कि अगर बातचीत सार्थक नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और बड़ा होगा।