पंजाबी मोड़ से लेकर शिशु बागान तक फुटपाथ को तोड़ने का काम किया गया शुरू

रानीगंज में जाम की समस्या को दूर करने के लिए आज रानीगंज के पंजाबी मोड़ से लेकर शिशु बागान तक फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू किया गया। आपको बता दें कि फुटपाथ के बने रहने से लोगों को चलने फिरने में काफी असुविधा हो रही

author-image
Kalyani Mandal
New Update
footpat

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज में जाम की समस्या को दूर करने के लिए आज रानीगंज के पंजाबी मोड़ से लेकर शिशु बागान तक फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू किया गया। आपको बता दें कि फुटपाथ के बने रहने से लोगों को चलने फिरने में काफी असुविधा हो रही थी क्योंकि फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था। जिस वजह से और आगे हीरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।  ऐसे में आसनसोल नगर निगम की तरफ से यह फैसला लिया गया कि फुटपाथ को तोड़ा जाएगा। इस मौके पर आज रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव के नेतृत्व में वार्ड पार्षद नेहा साव भी उपस्थित थीं। इस संदर्भ में मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि फुटपाथ के बन जाने से यहां पर लोगों को चलने फिरने में समस्या हो रही थी क्योंकि यह फुटपाथ बिना किसी प्लानिंग के बनाया गया था। इस वजह से पंजाबी मोड़ से लेकर शिशु बागान तक फुटपाथ को तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न सिर्फ लोगों को आने जाने में सुविधा होगी बल्कि पानी की पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य कामों के लिए भी जगह मिलेगी जिससे आखिरकार रानीगंज के लोगों को ही सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि तकरीबन 1 महीने के अंदर यह पूरा काम कर लिया जाएगा। वहीं रूपेश यादव ने कहा कि जिस समय जिस व्यक्ति के नेतृत्व में बनाया गया था वह अब टीएमसी में नहीं है। उन्होंने बिना किसी प्लानिंग के लिए काम किया था। इस वजह से अब इसको तोड़ा  जा रहा है क्योंकि इस फुटपाथ के रहने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब यह काम किया गया था तब करने वाले लोगों को लगा होगा कि ऐसा करने से लोगों को सुविधा होगी लेकिन देखा जा रहा है कि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फुटपाथ को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 1 महीने के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाएगा