सर्दी में जायका बिगाड़ रहे प्याज व लहसुन, लहसुन 400 तो प्याज़ हुआ 60 के पार...

ऐसा ही हाल प्याज़ का है, लहसुन के तरह ही प्याज़ के बिना शब्जियों का जायका मानो अधूरा है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
2 price onion garlic

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल आसनसोल के बाजार मे इन दिनों लहसुन और प्याज़ की क़ीमत बढ़ जाने से आसनसोल वासियों की चिंता बढ़ गई है, चिंता इसलिए की अगर लहसुन और प्याज़ की क़ीमत ऐसे ही रही या फिर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो वह दिन दूर नही की उनको लहसुन और प्याज़ के नाम तक भूल जाने होंगे। ऐसा इसलिए की बाजार में बिक रहे लहसुन की क़ीमत चार सौ तो प्याज़ की क़ीमत करीब 60 रुपए से पार हो चुकी है। ऐसे मे अगर कोई लहसुन खरीद भी रहा है तो वह लहसुन सौ ग्राम या फिर पचास ग्राम खरीदकर अपनी सब्जियों में नाम मात्र का डालकर खाने का जायका बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा ही हाल प्याज़ का है, लहसुन के तरह ही प्याज़ के बिना शब्जियों का जायका मानो अधूरा है।