Asansol Crime News : जामुड़िया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरप्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने स्वीकार किया है कि क़त्ल उन्होंने ही किया है। लेकिन यह दिल दहला देने वाली हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
murder

The main accused of the murder was caught

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कल सुबह जामुड़िया थाना (Jamuria police station) क्षेत्र के बोरिंग डांगा से नंदी जाने वाली सड़क पर एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ मिला था। किसी स्थानीय ने शव देखा और जामुड़िया थाने को सूचना दी। जामुड़िया (Jamuria) थाने की पुलिस आयी और शव को थाने ले आयी। बाद में उन्हें पता चला कि शव जमुरिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक नंबर वार्ड के बोरिंगडांगा निवासी 18 वर्षीय आनंद केशरी का था। पुलिस ने शव बरामद करने के कुछ ही घंटों के भीतर आनंद केशरी के पड़ोसी शुभम केशरी और अभिषेक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की ही उम्र 18 वर्ष है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने स्वीकार किया है कि क़त्ल (crime) उन्होंने ही किया है। लेकिन यह दिल दहला देने वाली हत्या (murder) क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, आज दोनों को  302 / 201 हत्या और साक्ष्यों से छेड़छाड़ का मामले की धारा में जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जिला अदालत से 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड की मांग की है।