टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: लगातार दूसरे दिन भी पीएचई विभाग द्वारा अवैध पानी कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पीएचसी विभाग के अधिकारियों के द्वारा जामुड़िया के नीघा इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान किसी तरह की कोई विवाद ना हो इसलिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी देखी गई। गौरतलब हो कि पीएचई विभाग द्वारा कई इलाकों में अवैध पानी कनेक्शन पर अभियान चलाया जा रहा।
विगत शुक्रवार को विभाग ने सबसे पहले जामुड़िया के श्रीपुर इलाके में मुख्य जल पाइपलाइन से अवैध रूप से जोड़े गए 8 से 10 पाइपलाइनों का जल आपूर्ति कनेक्शन काट दिया। हैरानी की बात यह है कि जहां जामुड़िया में पानी की किल्लत को लेकर अक्सर आंदोलन होता है वहीं पीएचई के अधिकारियों ने पाया कि शुद्ध पेयजल को पाइप के जरिए तालाबों में पहुंचाया जा रहा था। मालूम हो कि इससे पहले भी विभाग के द्वारा चेतावनी एवं करवाई अवैध कनेक्शन पर की गई थी।
शुक्रवार को पीएचई की इंजीनियर तृणा भादुड़ी ने एक विशेष टीम के साथ जामुड़िया में अभियान चलाया। इसके बाद रानीगंज के पंजाबी मोड़ और निमचा इलाके में भी अवैध जल कनेक्शन काटने का काम किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन की एक विशेष टीम भी उनके साथ मौजूद थी। पीएचई अधिकारियों ने बताया कि कई होटल, फूलों के बागान, गैराज और विभिन्न छोटे फैक्ट्रियां अवैध रूप से जल आपूर्ति का उपयोग कर रही थीं। विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि अवैध रूप से पानी चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।