New Update
/anm-hindi/media/media_files/tTOvFgZi9tpVvbvgZAS3.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर (Durgapur) स्तिथ एडीडीए में भयानक आग (Terrible fire) लगने से भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी दस्तावेज जलने की आशंका जताई जा रही है। आग देर रात करीब पौने दो बजे लगी, करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह छह बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर (ADDA building) 12 दमकल गाड़ियां (12 fire tenders) मौके पर पहुंचीं थी। एडीडीए चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच कर बताया कि आधी रात को काम कर रहे सुरक्षा गार्डों ने कार्यालय के शौचालय की दिशा से धुआं निकलते देखा। आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)