नामांकन पत्र जमा करने के तीसरे दिन भी Jamuria में तनाव

हिजलगड़ा ग्राम पंचायत के दरबरडांगा गांव निवासी प्रशांत बाउरी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने पंचायत में भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्र जमा कर घर लौटते समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उनका पीछा किया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
jamudiya.

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हिजलगड़ा ग्राम पंचायत के दरबरडांगा गांव निवासी प्रशांत बाउरी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने पंचायत में भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्र जमा कर घर लौटते समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उनका पीछा किया। इस वजह से वह अपनी पत्नी को नहीं ढूंढ पा रहा है। पुलिस हालांकि प्रशांत से शिकायत मिलने के साथ ही उसकी पत्नी की तलाश में जुट गई। दूसरी ओर, माकपा नेता कुंतल चटर्जी ने आरोप लगाया कि जमुरिया नंबर 1 तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ने डीसीआर की रकम जमा कराने के दौरान उनके साथ गाली-गलौज की। दोनों ओर से हुई बहस के कारण  तनाव फैल गया। पुलिस ने आनन-फानन में आकर स्थिति पर काबू पाया। हालांकि, तृणमूल नेता सिद्धार्थ राणा ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि सीपीआईएम नेता व्यवस्थित और सामान्य वातावरण को नष्ट करने के लिए भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं।