दांव पर लगा है बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य

कुछ इसी तरह का मामला आसनसोल जिले के बराकर के बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय (Barakar Shri Marwari Vidyalaya) में भी सामने आया है। जहाँ खुद स्कूल के 11वी और 12वी की छात्र-छात्राओं ने ये बात लिखित रूप से कही है।

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
Marwadi Vidyalaya
  • छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खेल रहे है बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय के शिक्षक

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रशासन तरह तरह की पहल कर रही है। इसके बाद भी कई जगहों पर शिक्षा (education) व्यवस्था का क्या हाल है इससे हम सभी वाकिफ है। इसका मुख्य कारण कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही, शिक्षक (teachers) न समय पर ना आना, कई विषय के शिक्षको का अभाव और प्रिंसिपल की लापरवाही भी सामने आ रही है। कुछ इसी तरह का मामला आसनसोल (Asansol News Today) जिले के बराकर (Barakar News) के बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय (Barakar Shri Marwari Vidyalaya) में भी सामने आया है। जहाँ खुद स्कूल के 11वी और 12वी की छात्र-छात्राओं ने ये बात लिखित रूप से कही है। साथ ही ये आरोप भी लगाया है कि स्कूल में कोई भी शिक्षक समय से पढ़ाने नहीं आते, टाइम टेबल (time table) का कोई मेंटेनेंस नहीं है और अब सप्तह में 6 दिन की क्लास की जगह मात्र 4 दिन की क्लास होती है। विधार्थियो (Paschim bardhaman news) का ये भी कहना है की पहले स्कूल की छुट्टी 4 बजे होती थी जो अब 2 बजे ही हो जाती है। यही नहीं 11वी और 12वी की छात्र-छात्राओं का ये भी कहना है की यहां अंग्रेजी, हिंदी, एकाउंट्स और इतिहास के शिक्षक नहीं है। हालाँकि उनका ये कहना है की एकाउंट्स (accounts) का क्लास हेड मिस लेती है लेकिन उसमे भी लापवाही है। लिहाजा शैक्षणिक अव्यवस्था के कारण स्कूलों में पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा है और बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय (Barakar Sri Marwari Vidyalaya) के छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य पर सवाल भी उठाया है।