New Update
/anm-hindi/media/media_files/y48U5Y9KmKBEz6Lp9KLy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आखिरकार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया।
बीजेपी ने बहुप्रतीक्षित आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/0d74271047a76be72ac197e21fa25f7b2fa093a4a808efcc08f981cac491adba.jpg)
बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई।
/anm-hindi/media/post_attachments/8436059fb05004624a589e638b6a6cc5e15832dd1dcbba4a5b13413331db265c.jpg)
बता दे 14 में सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया दार्जिलिंग से सांसद निर्वाचित हुए थे। जबकि वर्ष 2019 में वे बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा सीट से सिर्फ 3439 वोटो से जीत दर्ज कर सांसद निर्वाचित हुए थे।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/S-S-Ahluwalia.jpg)
लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी है और उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/36330349cdd1c03ebd0e8eb774a8522945f4cd61dbcb4494db3416d94d92309c.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)