/anm-hindi/media/media_files/NH0B9vXDlNGviXpjbftz.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: एक 23 वर्षीय युवक ने थाने से फोन आने के बाद आत्महत्या (suicide) कर ली। जिसको लेकर परिजनों के साथ-साथ इलाके के लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना जामुड़िया (Jamuria) थाना क्षेत्र के अस्तागत कुमारडीहा गांव के बाउरी पाड़ा (Bauri Pada) की है। मृत युवक का नाम सुरूज (Suruj Bauri) बाउरी है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कल रात करीब आठ बजे एक फोन आया। उस वक्त सुरूज खाना खा रहा था, फोन पर बात करने के बाद वह बिना खाए ही उठ गया। इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका। लेकिन उसका फोन बंद अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद फोन को ऑन करके जिस नंबर से कॉल आया था उस पर कॉल किया गया तो पता चला कि कॉल जामुड़िया पुलिस स्टेशन (Jamudia Police Station) से की गई थी।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह सुरज का शव घर से 400 मीटर दूर एक पेड़ से लटका हुआ पाया। घटना की खबर से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर आई तो इलाके के लोगों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन (protested) किया। उन्होंने मांग की कि जिस पुलिस ने उन्हें बुलाया था वह घटनास्थल पर आएं। उन्होंने फोन पर ऐसा क्या कहा कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने परिजनों से बात कर उन्हें समझाया और शव बरामद कर थाने ले आयी। हालांकि सूत्र से पता चला है कि उस गांव की एक लड़की और उसके दादाजी थाने में युवक के नाम की शिकायत करने गये थे। उस शिकायत के आधार पर थानेदार ने युवक को बुलाया और थाने में मिलकर मामला सुलझाने को कहा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की और उसके दादाजी किस बारे में शिकायत कर रहे थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)