/anm-hindi/media/media_files/R5SfIXn36qw4xETzTTPA.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जैसे-जैसे दुर्गा पूजा, त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रही है। इसके तहत रानीगंज थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने कल रात 10 बजे के बाद रानीसायर अंडरपास के पास राजमार्ग 19, आसनसोल बाउंड लेन के पास सर्विस रोड पर एक काले चार पहिया वाहन को रोका जिसमें तल्लासी के दौरान एक बंदूक और दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो व्यक्तियों मिथुन दास उर्फ बाबन तथा लाडला कुमार से पूछताछ की लेकिन जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनतई ट्रक हाईजैकिंग डकैती और किडनैपिंग की साजिश रच रहे थे लेकिन इससे पहले ही यह दोनों रानीगंज थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए।