Salanpur: परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

बता दे उच्च माध्यमिक परीक्षा में पूरे प्रखंड में चित्तरंजन अंग्रेजी मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा अयाना भट्टाचार्जी 468 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Students

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षा (higher secondary examination) में प्रखंड से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रखंड के नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को आज यानि शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय (Bidhan Upadhyay) ने उनके घर जा कर पुष्प गुच्छ, कलम एंव मिठाई खिला कर सुभकामनाएँ दी। बता दे उच्च माध्यमिक परीक्षा में पूरे प्रखंड में चित्तरंजन अंग्रेजी मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा अयाना भट्टाचार्जी 468 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन (Jagneshwar Institution) आचरा के कुणाल सेन है, जो 464 अंक प्राप्त किए है। वही 458 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर आचरा गर्ल्स हाइ स्कूल के छात्रा सुप्रीति ठाकुर है।

इस दौरान मेयर ने माध्यमिक परीक्षा में 639 अंक प्राप्त कर प्रखंड के नाम रोशन करने वाले रामकृष्ण मिशन के छात्र अनिर्बान हालदार को प्रोत्साहित किया। मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने खुद घर-घर जाकर सभी मेघावी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को ढेर सारी सुभकामनाएँ दी और साथ ही आगे की शिक्षा एंव किसी भी समस्या में साथ रहने की बात कही। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान और तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।