Asansol: सीएनजी देना बंद, ऑटो चालकों ने दिया धरना

इसका सर्टिफिकेट आसनसोल (Asansol)  के चांदा मोड़ (Chanda Mor) पर उपलब्ध है। लेकिन दुर्गापुर के ऑटो चालक (auto driver) नेशनल हाईवे से चांदा मोड़ जाने से कतरा रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
cng

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सीएनजी (cng) से चलने वाले वाहनों के लिए हर तीन साल में सीएनजी टैंक की सफाई कर उसका सर्टिफिकेट (certificate) लेने का नियम है। यह भरने वाला टैंक या सिलेंडर (Cylinder) फट सकता है। इसका सर्टिफिकेट आसनसोल (Asansol)  के चांदा मोड़ (Chanda Mor) पर उपलब्ध है। लेकिन दुर्गापुर के ऑटो चालक (auto driver) नेशनल हाईवे से चांदा मोड़ जाने से कतरा रहे हैं। उनका तर्क है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑटो की अनुमति नहीं है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑटो चलाना काफी जोखिम भरा है। उधर, सीएनजी पंपों ने सर्टिफिकेशन नहीं होने के कारण आज यानि शुक्रवार सुबह से ही सीएनजी देना बंद कर दिया है। इससे ऑटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है। आज सुबह ऑटो चालकों ने महिला संचालित पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर कविगुरु में सीएनजी उपलब्ध नहीं होने को लेकर धरना दिया। ऑटो चालक इस समस्या का तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं। हालांकि बदले हालात में पंप अधिकारियों ने अगले पांच दिनों तक बिना सर्टिफिकेट सीएनजी देने पर अतिरिक्त रियायत दी है। दुर्गापुर महकुमा के शासक सौरभ चट्टोपाध्याय ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।