RANIGANJ CHAMBER OF COMMERCE भवन में ख़ास कार्यक्रम का आयोजन

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से अपने व्यवसायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता रहा है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
raniganj1

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से अपने व्यवसायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता रहा है। इसी क्रम में उन्होंने एक और पहल की और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 500 सिविक वॉलिंटियर और सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक की निगरानी करने वाले कर्मचारियों के लिए सफेद रंग के सूती के टावल दिए गए। इस बारे में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है। इसी क्रम में आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 500 सिविक वॉलिंटियर और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए सफेद रंग के सूती के टावल बांटे गए। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी इस प्रचंड गर्मी में धूप और गर्म हवाओं को बर्दाश्त कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इनको राहत पहुंचाने के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से यह पहल की गई है। वही एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल ने कहा ट्रैफिक पुलिस और सिविक वॉलिंटियर्स को भी गर्मी का एहसास होता है। यह बड़ी खुशी की बात है कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से यह पहल की गई है। इसके लिए उन्होंने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि निस्संदेह है। इससे ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।