Asansol में छिनताई की घटना आई सामने

आसनसोल के आरा डंगाल इलाक़े से एक महिला से झपट्टा मारकर सोने की हार छिनताई की घटना सामने आया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Snatching incident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल के आरा डंगाल इलाक़े से शाम के समय पति के साथ घूमने जा रही एक महिला के गले से सोने की चेन कि छीनतई का मामला सामने आया है। इस दौरान महिला के विरोध के बाद महिला की साड़ी तक फट गई और उसके गले पर चोट के निशान भी पड़ गए है। वही महिला ने इस मामले में बताया कि अचानक बाइक सवार तीन युवक आए और उसे धक्का देकर चेन छीनने का प्रयास किया।