Board Exams 2023: बर्दवान जिले में प्रथम स्थान पर श्रीपर्णा मंडल

श्रीपर्णा मंडल (Sriparna Mandal) पंडाबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर (Durgapur) फरीदपुर प्रखंड के पंशिउली गांव के रहने वाली हैं। वह इलाके के पंशिउली हाई स्कूल की छात्रा है।

author-image
Sneha Singh
19 May 2023
Board Exams 2023: बर्दवान जिले में प्रथम स्थान पर श्रीपर्णा मंडल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों के अलावा‌ कोलियरी (colliery) इलाके में भी माध्यमिक परीक्षा (secondary examination) के बेहतर परिणाम आऐ‌। श्रीपर्णा मंडल (Sriparna Mandal) पंडाबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर (Durgapur) फरीदपुर प्रखंड के पंशिउली गांव के रहने वाली हैं। वह इलाके के पंशिउली हाई स्कूल की छात्रा है। 681 अंक प्राप्त कर श्रीपर्णा स्कूल व परिवार की शान बन गई है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि पढ़ाई में हमेशा से श्रीपर्णा मेधावी रही है। श्रीपर्णा कहती हैं कि अंग्रेजी में उनको 95 अंक मिला है, लेकिन उनका मानना ​​है कि वह इससे दो अंक अधिक हासिल कर सकती हैं। इसीलिए श्रीपर्णा अंग्रेजी किताब की समीक्षा करने का फैसला कर रही हैं। श्रीपर्णा ने कहा कि अच्छे परिणाम आने से वह जितनी खुश हैं, उतनी ही दुखी भी हैं क्योंकि अगर दो अंक और मिलते तो प्रदेश में 10वां स्थान हासिल कर सकती थी। हालांकि स्कूल सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि श्रीपर्णा मंडल 681 अंक प्राप्त कर वह पश्चिम बर्दवान (West Burdwan) जिले में संभावित प्रथम है।