अग्निकांड के बाद TMC और वामफ्रंट के बीच सियासी रस्साकशी

इन दुकानों में कच्ची सब्जियां रखी हुई थी इन दुकानों के जल जाने से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा तथा आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी इस सब्जी मंडी पहुंचे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Political tug

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के कुमार बाजार इलाके में स्थित चीन कोठी में अस्थाई सब्जी मंडी में आज दोपहर आग लग गई जिसमें तकरीबन 40 दुकानदारों की दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इन दुकानों में कच्ची सब्जियां रखी हुई थी इन दुकानों के जल जाने से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा तथा आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी इस सब्जी मंडी पहुंचे और उन्होंने यहां के दुकानदारों से बात कर स्थिति को समझने की कोशिश की। दोनों एक ही समय पर यहां पहुंचे थे इस वक्त दोनों नेताओं के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई।  आखिरकार किसी तरह स्थिति को शांत किया गया। कहा जा सकता है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान इस अग्निकांड ने टीएमसी और वामफ्रंट के बीच सियासी रस्साकशी को एक नया आयाम दे दिया है।