/anm-hindi/media/media_files/ANNPPDtYDOTt2duoRrmo.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : इस भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों में शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित एबी पिट मोड़ मे आज इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसका लाभ इस रास्ते से होकर गुजरने वाले मिनीबस, ट्रक, ट्रेक्टर, टोटो, बाइक चालक के अलावा साईकिल एवं पैदल चलने वाले सभी राहगीरों ने उठाया।
इसे लेकर जानकारी देते हुए एबी पिट इलाके के रहने वाले समाज सेवी संतोष सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए आज यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि जितनी गर्मी पड़ रही है उससे जरुरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रोजमर्रा के काम और अपने रोजगार के लिए लोगों को मजबूरी में घर से निकलना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग इस गर्मी की वजह से बीमार भी पड़ रहे हैं उनके शरीर में पानी की कमी हो जा रही है जिस वजह से उनको तमाम तरह की शारीरिक तकलीफें हो रही हैं। ऐसे लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम किया गया। यहां हजारों की संख्या में लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से सामाजिक कार्य करने की यह शुरुआत है आगे भी इससे भी बड़े कार्यक्रम करने की उनकी इच्छा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)