New Update
/anm-hindi/media/media_files/XPJZFmugvFzA7u2nDXvw.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना अंतर्गत कुनुस्तोड़िया इलाके के नॉर्थ सियारशोल ओसीपी के पास जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि वे पहले ही सड़ चुके हैं।
स्थानीय लोगों का शुरुआती अनुमान है कि साल 40-42 का ये जोड़ा स्थानीय इलाके का रहने वाला नहीं है। हालांकि, इस जंगल में आकर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया, इसे लेकर सभी सशंकित हैं। नाम न बताने की शर्त पर कई स्थानीय निवासियों ने कहा कि शव संभवतः स्थानीय क्षेत्र के किसी आदिवासी जोड़े का हो सकता है, हालांकि इस मामले पर कोई निश्चित राय सामने नहीं आई है।