दुर्गापुर में कार्निवल, 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

कार्निवल अधिकारियों और जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस कार्निवल में लगभग 16 पूजा समितियों ने भाग लेंगे। आज आखिरी मिनट की तैयारी चल रही है।

author-image
Sneha Singh
New Update
carnival

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आगामी कल दुर्गापुर (Durgapur) में कार्निवल, अंतिम समय में तैयारियां जोरों पर है। कार्निवल (carnival) दुर्गापुर महिला विश्वविद्यालय (Durgapur Women's University) के सामने प्रियदर्शनी इंदिरा सारणी (Priyadarshini Indira Sarani) के दो लेन पर चलेगा।

कार्निवल अधिकारियों और जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस कार्निवल में लगभग 16 पूजा समितियों ने भाग लेंगे। आज आखिरी मिनट की तैयारी चल रही है। कार्निवल अधिकारियों ने कहा कि मेहमानों के अलावा करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।