Salanpur: ईसीएल के डाबर कोलयरी में गिरा अधेड़ उम्र का दिव्यांग

हालांकि आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से अधेड़ व्यक्ति की कमर में रस्सी बांधकर खदान से बाहर निकाला गया। जिसके बाद से ही पुलिस और ईसीएल प्रबंधन ने पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया।

author-image
Sneha Singh
23 May 2023
Salanpur: ईसीएल के डाबर कोलयरी में गिरा अधेड़ उम्र का दिव्यांग

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल (ECL) सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी (Dabur Colliery) कोयला खदान में मंगलवार सुबह एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गिर गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से अधेड़ व्यक्ति की कमर में रस्सी बांधकर खदान से बाहर निकाला गया। जिसके बाद से ही पुलिस और ईसीएल प्रबंधन ने पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया। किसी ने अधेड़ को पागल तो किसी ने घटना ही नही होने की वकालत की। इस घटना के बाद वृद्ध व्यक्ति को कहाँ ले जाया गया, किसी को कुछ भी नही पता। खदान में गिरे व्यक्ति (दिव्यांग ) है उनका एक हाथ नही है। पूरे प्रकरण में ईसीएल की सुरक्षा की पोल खुल चुकी है। वृद्ध व्यक्ति कौन था तथा ईसीएल की सुरक्षा कवच को भेदकर खदान तक कैसे पहुँचा, या वह खदान में कोयला चोरी करने गया था? पूरे प्रकरण में ईसीएल प्रबंधन की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। वही मामलें को लेकर डाबर कोलयरी एजेंट दिनेश प्रसाद (Dinesh Prasad) से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने अभद्रता की सारी सीमाए लांग दी। उनका वर्ताव और गुस्सा ऐसा था मानो पत्रकारों ने उनसे उनकी किडनी मांग लिया हो। उन्होंने किसी भी सवालों का जवाब नही दिया। इसके साथ ही धमकी दी जो करना है कर लो, और बार बार फोन करने से परिणाम अच्छा नही होने की भी धमकी दी।