Purulia: पेयजल समस्या को लेकर सड़क जाम, वोट भी किया बॉयकाट

पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के नीतूड़िया थाना अंतर्गत नीमडांगा इलाके मे इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जम कर प्रदर्शन करने लगे, उनका आरोप है की उनके इलाके मे पिछले दस वर्षों से पेयजल को बड़ी समस्या है।

author-image
Kanak Shaw
17 May 2023
Purulia: पेयजल समस्या को लेकर सड़क जाम, वोट भी किया बॉयकाट

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के नीतूड़िया थाना अंतर्गत नीमडांगा इलाके मे इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जम कर प्रदर्शन करने लगे, उनका आरोप है की उनके इलाके मे पिछले दस वर्षों से पेयजल को बड़ी समस्या है, इलाके के लोग तालाब की पानी से खाना बनाने से लेकर नहाने और कपड़ा धोने व बर्तन धोने सहित अन्य कर्म कांडो के लिये उपयोग करते हैं, पर पिछले कुछ वर्षों से लगातार भूजल के स्तर मे गिरावट होने के कारण वर्तमान समय मे जल संकट कुछ इस कदर उत्पन्न हो गया है की इलाके की अधिकतर तलाबों के पानी सूखने के कगार पर आ गए हैं, यही कारण है की तालाब का पानी कुछ इस कदर कीचड़ और गंदे पानी मे तब्दील हो गया है की वह पानी अब किसी काम का नही बचा, पानी से कुछ इस कदर बदबू और पानी मे कीड़े फैल गए हैं, की अगर उस पानी का कोई व्यक्ति भूल से भी इस्तेमाल कर्ता है तो वह व्यक्ति जरूर किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो जायेगा, यही कारण है की इलाके के सैकड़ो लोग पेयजल समस्या की मांग को लेकर बुधवार को सुबह से ही सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं, और यह मांग कर रहे हैं की उनके इलाके की पेयजल समस्या जबतक पूरा नही हो रहा है तबतक वह सड़क से जाम नही हटाएंगे, उन्होने वोट बॉयकाट करते हुए यह कहा है की इलाके के नेता वोट मांगने चले आते हैं और जितने के बाद वह दूर -दूर तक दिखाई नही देते और आम जानता को अपना कस्ट के लिये सड़क पर यु ही प्रदर्शन करना पड़ता है, लोगों ने यह भी कहा उनको अपना जल समस्या को पूरा करने के लिये मिलो दूर जाना पड़ता है और पानी भरकर लाना पड़ता है, पर जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई उनको मदद नही मिलती।