/anm-hindi/media/media_files/WZ7ac2sRHWDjbejexFzn.jpg)
सत्यम शिवम सुन्दरम
- 20 से 25 साल पहले निर्मित किया गया था ये मंदिर
- सत्यम शिवम सुंदरम और बजरंगबली मंदिर का किया गयापुनः निर्माण
- 108 महिलाओं द्वारा निकाली गई विधिवत कलश यात्रा
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के थाना मोड़ स्थित खड़ेश्वर मंदिर के निकट बेल तल्ला मे सत्यम शिवम सुन्दरम और बजरंगबली मंदिर का पुनः निर्माण किया गया। जंहा भगवान भोलेनाथ, नन्दी, गणेश और बजरंगबली की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान 108 महिलाओं द्वारा विधिवत कलश यात्रा निकाली गई जो थाना मोड़ बाजार होकर सिनेमा मोड़ होते हुए बेलटोला में सत्यम शिवम सुन्दरम मंदिर जाकर समाप्त हुईं।
वही समाजसेवी शिव कुमार बंसल द्वारा कलश यात्रियों भक्तों के लिए सीतल पेय जल की भी व्यवस्था की गई। जहां उन्होंने स्वंय खड़े होकर सभी भक्तों मे जल वितरण किया। साथ ही सैकड़ों भक्तों के बीच भंडारे की भी व्यवस्था की गई। गाजे-बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्त चलती लू और गरमी के बीच भक्ति मे सरोवर देखे गए।
व्यवस्था को सँभालने में संदीप बाल्मीकि, अजय पासवान, दिलीप दास, बिनोद गुप्ता, राजेश शर्मा, सोनू बाल्मीकि, विनोद केशरी, बंटी बाल्मिकी, रेखा बाल्मीकि, संतोष सिंह, चंदा बाल्मीकि मौजूद रहें। इस मंदिर से जुड़े एक श्रद्धालु ने कहा कि यह मंदिर यहां पर 20 से 25 साल पहले निर्मित किया गया था लेकिन यहां के स्थानीय लोगों की मदद से इसका पुनर्निर्माण किया गया और आज यहां पर कलश यात्रा निकाली गई।